सेलकॉन का शानदार स्मार्ट फोन, फीचर्स और कीमत...

PR

सेलकॉन मोबाइल ने नया एंड्राइड स्मार्ट फोन में भारत में लांच किया। मिलिनियम पॉवर Q3000 नाम के इस स्मार्ट फोन में 1.3 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉडकोर मीडिया टेक MT6582M प्रोसेसर है। Mali 400 सीपीयू और एंड्राइड किटकेट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम इस स्मार्ट फोन में लगा हुआ है।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...


सेलकॉन ने यह स्मार्ट फोन स्नेपडील डॉट कॉम के साथ साझेदारी कर लांच किया है। इस ड्‍यूल सिम स्मार्ट फोन की कीमत भारत में करीब 8,999 रुपए है। कैमरे की अगर बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश स्पोर्ट के सात और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट स्नेपर है। 1 जीबी रैम और 4 जीबी की मेमोबरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 3जी कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, जीपीएस सिस्टम है। 3000 एमएएच की बैटरी जिसमें 12 घंटे का टॉक टाइम और 375 घंटे का 3जी स्टैंडबाय टाइम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें