हाईटैक मोबाइल : सैमसंग 'वेव'

सैमसंग वेव सैमसंग के बाडा ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम पर आधारि‍त पहला स्‍मार्टफोन है। वेव के लॉन्‍च के साथ ही सैमसंग ने सैमसंग एप्‍लि‍केशंस के साथ बाडा प्‍लेटफॉर्म पर पूरा ईको सि‍स्‍टम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सैमसंग एप्‍लि‍केशंस 80 देशों में उपलब्‍ध हैं। सैमसंग का वेव वि‍श्व के पहले सुपर एमोलेड डि‍स्‍प्‍ले द्वारा एक अनूठा मोबाइल अनुभव प्रदान करता है।


PR


इसका डि‍स्‍प्‍ले अन्‍य की अपेक्षा ज्‍यादा ब्राइट और कम रि‍फ्लेक्‍टि‍व है जो आपको आँखों को आकर्षि‍त करने वाले रंगों का अनुभव देता है। 3.3 के बड़े डि‍स्‍प्‍ले और बेस्‍ट आउटडोर रीडेबि‍लि‍टी वाले इस मोबाइल का व्‍यूइंग एंगल भी बड़ा है। इसकी बैटरी भी औरों के मुकाबले ज्‍यादा समय तक चलती है। लेड फ्लैश के साथ 5 मेगापि‍क्‍सेल वाले कैमरे में एएफ फेस/ब्‍लिंक डि‍टेक्‍शन, विंटेज शॉट, ब्‍यूटी शॉट, स्‍माइल शॉट, पैनोरमा शॉट, जि‍यो टेगिंग, इमेज एडि‍टर है। साथ ही वीडि‍यो लेते समय पि‍क्‍चर ब्‍लर नहीं होती है।

PR


सोशल हब : इसके जरि‍ए आप ईमेल, इंस्‍टेंट मैसेजिंग और एसएनएस से संपर्क और कैलेंडर्स को सिंक्रनाइज करने के दौरान अपनी इंटरनेट कम्‍युनि‍टी को एक्‍टि‍वेट कर सकते हैं। सोशल हब आपके सभी ऑनलाइन एकाउंट्स से आपकी संपर्क जानकारी को एकत्र करता है जि‍ससे आप आसानी से अपना संपर्क ढूँढकर कम्‍यूनि‍केशन का श्रेष्ठ तरीका चुन सकते हैं। सोशल हब के सिंक्रनाइज्‍ड कैलेंडर से आप अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के ईवेंट्स को एकत्र करते हुए अपना शैड्यूल मैनेज कर सकते हैं वो भी एक डि‍स्‍प्‍ले में।

वीडि‍यो की बात करें तो सैमसंग वेव में एचडी (720p) वीडि‍यो प्‍लेइंग और रि‍कॉर्डिंग, 5.1 इंच मोबाइल थेटर, एमपीईजी4, H.263, H.264, WMV,DivX, XviD वीडि‍यो एडि‍टर मौजूद है। साथ ही साउंडअलाइव वाला म्‍यूजि‍क प्‍लेयर, म्‍यूजि‍क रि‍कग्‍नि‍शन, डि‍स्‍क यूआई, 3.5 एमएम ईयर जैक, एफ एम रेडि‍यो रि‍कॉर्डिंग भी इसमें शामि‍ल है।

वैल्‍यू एडेड फीचर
इंटीग्रेटेड मैसेजिंग सोशल हब
सैमसंग एप्‍लि‍केशंस
इंटीग्रेटेड फोनबुक
डॉल्‍फि‍न ब्राउजर 2.0
पिंच जूम, ईमेल वीडि‍यो मैसेजिंग एक्‍सचेंज एक्‍टि‍वसिंक
ऑफलाइन और नो सि‍म मोड
पि‍क्‍टब्रि‍ज (यूएसबी प्रिंटिंग)
आरएसएस रीडर, कम्‍यूनि‍टीज और मोबाइल वि‍डगेट्स
ब्‍लूटूथ टेक्‍नोलॉजी, यूएसबी, वाइफाइ
मैमोरी 2जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 32 जीबी तक एक्‍पांडेबल मैमोरी
आकार 118 x 56 x 10.9 मि‍मी

सैमसंग वेव श्रृंखला में वेव ऑरि‍जनल, वेव 2 और वेव प्रोजेक्ट के बाद सैमसंग वेव 723 भी जल्‍द ही बाजार में लाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें