संयुक्त राष्ट्र की दूरसंचार एजेंसी ने बताया है कि पिछले चार साल में सुपरफास्ट थर्ड जनरेशन (थ्रीजी) मोबाइल फोन नेटवर्क की संख्या 10 गुने से भी ज्यादा बढ़ गई है।
इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) ने संभावना व्यक्त की है कि इस साल के अंत तक थ्रीजी फोन की संख्या 90 करोड़ तक पहुँच जाएगी।
आईटीयू ने एक सर्वेक्षण के आधार पर कहा है कि साल 2010 की शुरूआत में थ्रीजी फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगभग 66 करोड़ थी, जबकि चार साल पहले इनकी संख्या लगभग 70 लाख थी। (भाषा)