चीनी 360 मोबाइल्स ने सैमसंग को टक्कर देने के लिए अपना नया स्मार्ट फोन 360 N7लांच किया है। इस फोन की यूएपी है इसकी दमदार बैटरी। फोन में 5030mAh की बैटरी लगी हुई है। लुक में यह फोन बड़ी कंपनियों के फोन को टक्कर देगा। इस स्मार्टफोन में मेटल बैक और ग्लास फ्रंट के साथ ही CNC फिनिश दिया गया है। मूनलाइट वाइट और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में आएगा।
फोन में एंड्राइड 8.1 (ओरियो) प्रोसेसर 360 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ। फोन में में 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 17,000 रुपए और 20,000 रुपए रखी गई है।