60 रुपए में स्मार्ट फोन!

शुक्रवार, 12 सितम्बर 2014 (12:30 IST)
अमेजन ने अपने पहले थ्रीडी स्मार्ट फोन फायर फोन को जून में लांच किया था। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने इस फोन के दाम का दाम दो महीने बाद ही 198 डालर से घटाकर 99 सेंट (करीब 60 रुपए) कर दिया है।   हालांकि इसके लिए ग्राहक को दो साल का एक एटीएंडटी कॉन्ट्रेक्ट भी साइन करना होता है।

कंपनी यह फोन दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ अनुबंध के तहत ग्राहकों को बेचती है। इसका अनलॉक्ड वर्जन भी अब 449 डॉलर में उपलब्ध है। इससे पहले इस वर्जन की कीमत 649 डॉलर हुआ करती थी।

कंपनी के अनुसार 32 जीबी वैरिएंट वाला यह फोन अब मात्र 99 सेंट में दो साल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें से एक साल के लिए प्रीमियम सदस्यता और अन्य क्लाउड सेवाओं पर वायरस सेवा उपलब्ध कराएगी। गौरतलब है कि ब्रिटेन और जर्मनी में भी उपभोक्ताओं को करीब करीब मुफ्त या एक यूरो में यह फोन मिल रहा है।

ये नई कीमत कंपनी ने अभी अमेरिका में लागू की।  जून में आया यह फोन इस से पहले 200 डॉलर यानि कि लगभग 12 हजार रूपए में लॉन्च किया गया था। इस फोन का यूजर केवल अमेजन पर ही शॉपिंग कर सकता है। फोन में  720X1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 4.7 इंच की स्क्रीन। 13 मेगापिक्सल रियर और 2.1 फ्रंट सेंसिंग कैमरा है। 32जीबी का स्टोरेज है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें