Airtel के ग्राहकों को बड़ा झटका, बंद किया 49 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज, जानिए कौनसा है सबसे सस्ता रिचार्ज

बुधवार, 28 जुलाई 2021 (18:00 IST)
नई दिल्ली। एयरटेल ने 49 रुपए के शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज को बंद कर दिया है। कंपनी ने प्रीपेड योजनाओं में संशोधन करते हुए शुरुआती कीमत में करीब 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।
 
एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे और ग्राहकों को दोगुने डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट मिलेंगे।
 
एयरटेल ने कहा ‍कि यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी समाधान पेश करने पर कंपनी के फोकस के अनुरूप है। शुरुआती रिचार्ज पर एयरटेल ग्राहक अब अपने खाते की शेष राशि की चिंता किए बिना लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं।
 
ये बदलाव 29 जुलाई 2021 से प्रभावी है। एयरटेल का 79 रुपए का प्लान 64 रुपए टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी