तो आखिर कार गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android का नया वर्जन (Android 9.0) पाई (Pie) लॉन्च हो ही गया। यह नया Android Pie वर्जन 6 अगस्त सोमवार से गूगल के सभी पिक्सेल Phone (Pixel, Pixel 2 और Essential फोन) में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा एंड्रॉयड P बीटा प्रोग्राम के पार्टिसिपेंट (Sony mobile, शियोमी, HMD ग्लोबल, ओपो, विवो, OnePlus ) और Android One मोबाइल में Android Pie इस साल के आखिर तक उपलब्ध हो जाएगा।
इस नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने से पहले Google ने घोषणा की थी कि Android P इंटेलीजेंस , सिंपलीसिटी और डिजिटल वेल-बीइंग पर फोकस करेगा और Android Pie ने इन्हीं चीजों पर अपना फोकस रखा है। पहले इसका नाम Android P रखा गया था।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Pie में गूगल ने डिजिटल वेल-बीइंग को सुधारने की दिशा में कदम उठाया है। इसमें एक नया डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें इस बात की जानकारी रहती है कि किसी खास ऐप में कितना वक्त बिताया गया। इसके अलावा, रोजाना ऐप के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए टाइमर भी लगा सकते हैं।