स्मार्ट फोन में जुड़ा है आधार हेल्पलाइन तो तुरंत करें ये काम

शनिवार, 4 अगस्त 2018 (12:15 IST)
महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सुरक्षा सेल ने देर शाम परामर्श जारी किया है कि अगर यूआईडीएआई के नाम से कोई नंबर अपने आप मोबाइल फोन में जुड़ जाए तो इसे डिलीट किया जाए।

कुछ मोबाइल फोनों में उपयोगकर्ता की मंजूरी के बिना आधार हेल्पलाइन नंबर पहले से सेव होने को लेकर जनाक्रोश के बीच गूगल ने रात एंड्रायड फोनों के ‘सेटअप विजार्ड’ में पुराना यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर और 112 हेल्पलाइन नंबर ‘गलती से’ लोड हो जाने पर माफी मांगी।

गूगल ने कहा कि नंबरों को फोन से डिलीट किया जा सकता है। उसने इस दिक्कत को खत्म करने का भी वादा किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी