लांच हुआ एप्पल आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस, ये हैं फीचर्स

बुधवार, 10 सितम्बर 2014 (10:28 IST)
न्यूयार्क। कई महीनों की अटकलों को विराम देते हुए एप्पल ने दो स्मार्टफोन आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस लांच कर दिए। ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार में कोरियाई कंपनी सैमसंग से मिल रही चुनौती का मुकाबला करने के लिए ये पेश किए गए हैं। इसके अलावा कई सालों की अफवाहों और अटकलों के बाद कंपनी ने एप्पल वॉच भी पेश किया। नए फोन अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन सहित छ: अन्य देशों में 19 सितंबर से उपलब्ध हो जाएंगे। इस डिवाइस की प्री बुकिंग 12 सितंबर से होगी।
अगले पन्ने पर, जानें इन फोन और वॉच के फीचर्स...
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारत में यह हैंडसेट अक्टूबर के अंत में दिवाली तक या नवंबर में पेश किए जाएंगे। आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस दोनों  में एप्पल ने 8 एमपी रियर कैमरा के साथ कुछ नए फोटो सेंसर जोड़े हैं। अमेरिका में 4.6 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 6 की कीमत 199 डॉलर से 399 डॉलर तक, जबकि 5.5 स्क्रीन वाले आईफोन 6 प्लस की कीमत 299 से 499 डॉलर तक होगी। इस साल के अंत तक 115 देशों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
अगले पन्ने पर, सैमसंग से कैसे करेंगे मुकाबला...
कंपनी के सीईओ कुक दोनों फोन लांच करते हुए कहा कि अब तक का सबसे उन्नत आईफोन पेश करके हमें बहुत खुशी हो रही है। ये दोनों ही अब तक के आईफोन्स से आकार में बड़े लेकिन पतले हैं। दोनों ही फोन में रेटिना एचडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 

ये आईफोन बाकी सभी आईफोन्स से बिल्कुल अलग डिजाइन में है। आईफोन-6 में एनएफसी का शानदार वर्जन दिया गया है। आईफोन-6 में 13 मैगापिक्सल और आईफोन-6 प्लस में 16 मैगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मैगापिक्सल है। आईफोन-6 प्लस में हाईरेजूलेशन गेम्स भी खेले जा सकते हैं। 

फोन के अलावा एप्पल ने एक स्मार्ट वॉच भी लॉन्च की, जो कि फिटनेस समेत कई अनोखे सेंसर से लैस है। यह वॉच हर्ट बीट रीड कर सकती है। कंपनी का कहना है कि इसका टचस्क्रीन प्रेशर सेंसेटिव है। इसकी कीमत 349 अमरीकी डॉलर रखी गई है जिसकी बिक्री अगले साल के शुरूआत में शुरू होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें