ऐपल ने भारत में 2017 में आईफोन एसई के साथ विनिर्माण शुरू किया था। आज कंपनी देश में अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन बनाती है, जिनमें आईफोन एसई, आईफोन 12, आईफोन 13 और अब आईफोन 14 शामिल हैं।
ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में अपनी नयी आईफोन सीरीज - आईफोन 14 मॉडल का अनावरण किया था। इसकी विशेषताओं में एक बेहतर कैमरा, शक्तिशाली सेंसर और उपग्रह संदेश सुविधा शामिल हैं। इसके चार मॉडल हैं- आईफोन 14, प्लस, प्रो और प्रोमैक्स।