499 रुपए में फोन, मिलेंगे ये ऑफर्स

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (15:34 IST)
बीएसएनएल ने सबसे सस्ता फोन DetelD1 लांच किया है। इस फोन की कीमत सिर्फ 499 रुपए है। बीएसएनएल ने मोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर डिटेल (Detel)के साथ साझेदारी कर इस फोन को पेश किया है।
 
फोन के फीचर्स : डिटेल के इस फीचर फोन में 1.44-इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले है। यह एक सिम वाला फोन है। फिजिकल कीपैड के साथ इस सिंगल सिम फोन में 650 एमएएच की बैटरी है। इसमें टॉर्च लाइट, फोनबुक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें फोन बुक और लाउड स्पीकर भी दिया गया है।
 
ये हैं ऑफर्स : इस फोन को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को बीएसएनएल का सिम कार्ड मिलेगा और पहले रिचार्ज की वैलेडिटी 365 दिन की होगी। इसके साथ 103 रुपए का टॉक टाइम भी मिलेगा। बीएसएनएल से बीएसएनएल पर कॉल की दर 15 पैसे प्रति मिनट होगी और दूसरे नेटवर्क पर कॉल की दर 40 पैसा प्रति मिनट होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी