फोन के फीचर्स : डिटेल के इस फीचर फोन में 1.44-इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले है। यह एक सिम वाला फोन है। फिजिकल कीपैड के साथ इस सिंगल सिम फोन में 650 एमएएच की बैटरी है। इसमें टॉर्च लाइट, फोनबुक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें फोन बुक और लाउड स्पीकर भी दिया गया है।