रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष (डिवाइस) सुनील दत्त ने स्मार्टफोन पेश करते हुए कहा कि ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 5.1.1 आधारित इस फोन में पांच इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, तीन गीगाबाइट (जीबी) रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल (एमपी) फ्रंट और 13 एमपी रियर कैमरा और 2500 एमएएच की बैटरी है।
कंपनी सूत्रों ने बताया कि इसकी कीमत 20,999 रुपए है। उन्होंने कहा कि डुअल सिम वाले अर्थ2 में एक माइक्रो और एक नैनो सिम स्लॉट है। यह थ्रीजी और 4जी नेटवर्क समर्थित है। इसके अन्य फीचरों में वाईफाई, जीपीएस, वी 4.00 ब्लूटूथ, हेडफोन और एफएम शामिल हैं।