Coolpad Note 6 भारत में बिक्री के लिए तैयार है। कंपनी ने इसे दो स्टोरेज में उतारा है। Coolpad Note 6 दो स्टोरेज विकल्प में आया है - 32 जीबी व 64 जीबी। इसे ऑफलाइन बाजार में उतारा गया है। गोल्ड और ग्रे रंग वेरिएंट में Coolpad Note 6 की बिक्री 1 मई से 8 राज्यों के तकरीबन 300 से ज्यादा मल्टी-ब्रांड स्टोर पर शुरू होगी। इसमें 32 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 64 जीबी की 9,999 रुपए है।
स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 4070 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का कुल वज़न 170 ग्राम है।