सस्ते हुए सैमसंग के ये स्मार्ट फोन, गिरे इतने दाम

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (16:32 IST)
सैमसंग ने फिर अपने स्मार्ट फोन के दामों में कटौती की है। सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस की कीमत में कटौती की गई है। दरअसल सैमसंग इसी सीरिज में नए फोन लांच करने जा रहा है, इसलिए इनकी कीमतों में कटौती की गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 प्लस को लांच किया जा सकता है। यह कीमत कटौती ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बाजारों पर लागू होंगे। कीमत में कटौती के बाद Samsung Galaxy S8 64GB मॉडल 49,900 रुपए में खरीदा जा सकता है, वहीं Galaxy S8+ 64 जीबी मॉडल के लिए 53,990 रुपए देने होंगे। सैमसंग ने एस-8 के 128 जीबी मॉडल को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया है। इन स्मार्टफोन को ऑफ लाइन खरीदने पर 10,000 रुपए का पेटीएम कैशबैक मिलेगा। 
 
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 8 में 5.8 इंच का क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में 6.2 इंच का क्वाडएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। ये स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे।

हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट पर आधारित इन दोनों ही हैंडसेट की मेमोरी को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस 8 में जहां 3000 एमएएच की बैटरी है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस में 3500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी