अब 4जी मोबाइल मात्र 4 हजार में!

सोमवार, 20 जुलाई 2015 (11:43 IST)
भारत की दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल अक्टूबर नवंबर तक 4जी हैंडसेट प्रस्तुत करेगा। साथ इसकी कीमत 4 हजार रुपए होगी। 
सूत्रों के मुताबिक एयरटेल दो सिम वाला 4जी हैंडसेट लाने के लिए वेंडर के साथ बातचीत कर रही है। इसकी कीमत 4,000-12,000 रुपये होगी। यह हैंडसेट दीवाली यानी अक्तूबर नवंबर तक पेश किए जाने की संभावना है। एयरटेल देश भर में चरणबद्ध तरीके से 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही है।
 
बातचीत इसको लेकर हो रही है कि यह केवल एयरटेल ब्रांडेड होगा या को-ब्रांडेड हैंडसेट होगा। कंपनी इस बारे में चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है। 
 
इसके अलावा उसने ताइवान की फॉक्सकॉन से भी बातचीत की थी। हालांकि एयरटेल व फाक्सकॉन ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। एयरटेल के इस कदम को रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा सस्ते 4जी हैंटसेट लाने की योजना के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें