पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 26 मई 2024 (16:04 IST)
Drug trafficking module busted in Punjab : पंजाब पुलिस ने फाजिल्का जिले में मादक पदार्थ की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ करते हए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और 5.47 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर के संपर्क में थे।
ALSO READ: NCB और आतंकवादरोधी दस्ते ने जब्त की मादक पदार्थ की अब तक सबसे बड़ी खेप, तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
पाकिस्‍तानी तस्‍करों के संपर्क में थे आरोपी : राज्य के शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर के संपर्क में थे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने 1.70 लाख रुपए नकद और 40 कारतूस भी बरामद किए।
ALSO READ: महाराष्ट्र में 50 हजार करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, 2200 दुकानों पर रखी पैनी नजर : देवेंद्र फडणवीस
5.47 किलोग्राम हेरोइन बरामद : यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल गिरोह के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फाजिल्का पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त अभियान में मादक पदार्थ की तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है और 5.47 किलोग्राम शुद्ध श्रेणी की हेरोइन, मादक पदार्थों के जरिए अर्जित 1.70 लाख रुपए, 40 कारतूस और अन्य चीजें जब्त करने के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ: विदेशी लोग मादक पदार्थ तैयार करने के लिए ग्रेटर नोएडा को क्यों चुन रहे?
उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर के संपर्क में थे। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी