यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें आपको 3 जीबी रैम मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए जियोनी मैक्स प्रो में अपने पुराने वर्जन की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस मौजूद है।
स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच बैटरी की बैटरी लगी हुई है, जिसमें 34 दिन तक का स्टैंडबाय मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में फेस-अनलॉक जैसे फीचर्स भी प्राप्त होंगे। जियोनी मैक्स 32 जीबी रौम से लैस है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।