48 एमपी कैमरा वाले स्मार्टफोन ऑनर व्यू 20 की प्री बुकिंग शुरू
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (21:17 IST)
नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी हुवावेई के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर का इस महीने के अंत में लांच होने वाले 48 एमपी कैमरा वाले नया स्मार्टफोन ऑनर व्यू 20 की प्री बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग ऑनलाइन भी की जा सकती है। इसके साथ ही जो ग्राहक इसको खरीदने की चाहत रखते हैं, वे इसके लिए पंजीयन कर सकते हैं।
उसने कहा कि इस स्मार्टफोन में आठ नई प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है जिनका पूरी दुनिया में किसी भी स्मार्टफोन में पहली बार प्रयोग किया गया है। इसमें 25 एमपी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला फ्रंट कैमरा भी है।