एचटीसी के दो नए स्मार्ट फोन, ये हैं फीचर्स

गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (23:04 IST)
स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोन वनए9 तथा डिजायर 828 भारतीय बाजार में पेश किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 10,000 रुपए से कम कीमत वाले फोन लाने की इच्छा जताई है।
एचटीसी के अध्यक्ष (वैश्विक ब्रिकी) चीया-लिन चांग ने कहा कि हम 8000 रुपए से शुरुआत की सोच रहे हैं। हम अगले छ: महीने में इस श्रेणी (8000-15000) में 7.5-8 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि नए स्मार्टफोन की कीमत शीघ्र ही घोषित की जाएगी। एचटीसी डिजायर 828 में 5.5 इंच डिस्पले, 1.5 आक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी व 2800 एमएएच की बैटरी है, वहीं वन ए 9 में पांच इंच डिस्प्ले, 3जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 2150 एमएएच बैटरी व 13 एमपी कैमरा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें