हुवावे ब्रांड ने अपना Honor 10 लांच कर दिया है। कंपनी इस फोन पर से लंदन में पर्दा उठाया था। इसकी ब्रिकी भारत में शुरू हो गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ईएमयूआई फीचर भी है, इसमें दावा किया गया है कि यह बेहतर सेल्फी और फेस डिटेक्शन की सुविधा देगा। इसमें हुवावे पी 20 फैमिली जैसा कलर फिनिश, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले नॉच दिया गया है। इस फोन का मुकाबला हॉनर 10 फ्लिपकार्ट की 'बिग शॉपिंग डेज़ सेल' के आखिरी दिन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके लांच ऑफर में यूजर्स को कई छूट भी मिलेगी।
Honor 10 की भारत में कीमत 32,999 रुपए है। इसमें यूजर को 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने भारत में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत न लाने का फैसला किया है। भारत में फोन के ब्लैक और ब्लू वेरिएंट ही आएंगे। Honor 10 के लॉन्च ऑफर में शामिल है 5,000 रुपए की अतिरिक्त छूट, जो हॉनर व अन्य स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर यूज़र को मिलेगी। कंपनी अन्य डिवाइसेज के साथ 3,000 रुपए की रेग्युलर एक्सचेंज वेल्यू भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर 16-18 मई तक मान्य रहेंगे। हॉनर बजाज फिंज़र्व कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दे रही है।
जियो ऑफर के तहत यूजर को 1,200 रुपए कैशबैक, 100 जीबी अतिरिक्त डेटा और 3,300 रुपए के पार्टनर वाउचर मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया हैं।