लांच हुआ हुआवेई का पी9 , जानें फीचर्स

बुधवार, 17 अगस्त 2016 (19:55 IST)
नई दिल्ली। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई ने फोन पी9 बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह शीघ्र ही भारत में मोबाइल बनाना शुरू करेगी। इस बारे में घोषणा बाद में की जाएगी।
हुआवेई इंडिया के अध्यक्ष पीटर चाइ ने पी9 पेश करते हुए कहा कि हमारे पास विनिर्माण के लिए लाइसेंस है। शीघ्र ही हम अपनी विनिर्माण योजनाओं की घोषणा करेंगे महीने भर में।’कंपनी को उम्मीद है कि भारत, चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार बन जाएगा। 
 
पीटर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में हम अपनी भारतीय कारोबार को सही समय पर विकसित करना चाहते हैं। यह चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार होने जा रहा है। हम भारत में आक्रामक होंगे। इस साल के आखिर तक 50,000 स्टोर में हुआवेई फोन उपलब्ध होंगे। 
 
हुआवेई पी9 की कीमत 39,999 रुपए है और फ्लिपकार्ट पर इसकी ब्रिकी आज शुरू हो जाएगी। हुआवेई पी9 में डुअल 12 एमपी कैमरा, 3000 एमएएच की बैटरी, 3 जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी है। कंपनी ने इसके साथ ही दो टेबलेट मेटबुक व टॉकबैंड बी 3 की घोषणा की जो शीघ्र ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें