कंपनी के मुख्य कॉर्पोरेट मामले के अधिकारी रजत मुखर्जी ने यहां लॉन्ग टर्म इवोल्युशन (एलटीई) तकनीक आधारित 4जी सेवा की लांचिंग पर कहा कि ग्राहकों को सस्ती और उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध आइडिया सेल्युलर ने बिहार-झारखंड सर्किल में अपनी 4जी सेवा की शुरुआत पटना से कर दी है। जून तक इस सर्किल के गया, सासाराम, मोतिहारी, रांची, धनबाद और बोकारो सहित कुल 18 शहरों में यह सेवा लांच कर दी जाएगी।
मुखर्जी ने बताया कि कंपनी की सेवा की गुणवत्ता की जांच के लिए ग्राहकों को एक रुपये के रिचार्ज पर दो दिनों के लिए एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा प्राप्त होगा। वहीं, मैजिक रिचार्ज के तहत 65 रुपए में 15 दिनों के लिए 250 मेगाबाइट (एमबी) से एक जीबी डाटा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आइडिया के थ्री जी सिम को नि:शुल्क 4जी सिम में अपग्रेड करने के साथ ही सात दिनों के लिए मुफ्त चार जीबी डाटा दिया जाएगा।