Infinix ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स हैं धमाकेदार

Webdunia
मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (21:06 IST)
Infinix Note 11i स्मार्टफोन को कंपनी की Note सीरीज के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इनफिनिक्स का यह लेटेस्ट बजट फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन की कीमत 11,900 रुपए के करीब है।
 
फीचर्स की बात करें डुअल सिम (नैनो) इनफिनिक्स नोट 11आई फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। फोन में 6.95-इंच फुल एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट है। 
 
फोन माडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है।    
 
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स नोट 11आई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 2 मेगपिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
 
Infinix Note 11i एक गेमिंग डिवाइस है और इसमें DTS surround साउंड के साथ डुअल स्पीकर दिए हुए हैं। फोन में Dar-link 2.0 सॉफ्टवेयर दिया गया है, जो कि इमेज स्टेबिल्टी और टच सेंसटिविटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है। 
 
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 5जी, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ओटीजी और FM रेडियो शामिल है। सेंसर में जी-सेंसर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास मौजूद हैं। फोन के साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख