कम कीमत में धासूं 4जी स्मार्ट फोन

बुधवार, 23 नवंबर 2016 (15:43 IST)
भारतीय कंपनियां बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन ला रही हैं। कम कीमत के साथ ही इन स्मार्ट फोन के फीचर्स भी बेहतरीन हैं। इंटेक्स ने सिर्फ 3,333 रुपए में Aqua Power E4 लांच किया है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और शुक्रवार से इसकी बिक्री होगी।
ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉप क्लूज पर प्री रजिस्ट्रेशन करने पर 100 रुपए की छूट भी मिलेगी। यानी इसे 3,233 रुपए में भी ले सकते हैं। इसकी दूसरी खू‍बी यह है कि इसमें एक इनबिल्ट SOS फीचर दिया गया है जिसका प्रयोग करते हुए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को जानकारी दी जा सकती है। इसके लिए तीन सेकंड्स तक वॉल्यूम अप और डाउन प्रेस करना होगा।
 
4 इंच की टीएफटी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है और 1 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉड कोर प्रोसेसर है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है।
 
कैमरे की बात की जाए तो इसमें एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 2 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट सहित माइक्रो यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 1,800 एमएएच बैटरी लगी हुर्अ है और यह ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। यह ड्यूल सिम स्मार्ट फोन है। फिलहाल रिलायंस जियो का फ्री डेटा और कॉल ऑफर चल रहा है तो इसके जरिए आप जियो का सिम भी यूज कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें