लांच हुआ सबसे सस्ता 4जी स्मार्ट फोन

इंटेक्स ने अपना 4जी स्मार्टफोन क्लाउड ग्लोरी लांच किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 3999 रुपए तय की है। इस फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट से करार किया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
क्या हैं खास फीसर्च : इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इस 4जी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का मीडियाटेक एमटी6735 एम क्वॉड कोर प्रोसेसर है। साथ ही 1 जीबी रैम है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
कैसा है फोन का कैमरा : फोटो खींचने के लिए फोन में ड्‍यूल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसका वजन 120 ग्राम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें