पावरफुल इंटेक्स का एक्वा पावर, जानिए फीचर्स

बुधवार, 3 दिसंबर 2014 (11:41 IST)
पहले स्मार्टफोन में लोग बड़ी स्क्रीन को पसंद करते थे लेकिन समय के साथ फोन की बड़ी बैटरी का ट्रेंड प्रचलन में आ रहा है। जियोनी एम2 के स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी के साथ देखा उसी क्रम में अब इंटेक्स ने 4000 एसएएच बैटरी के साथ एक बेहद खूबसूरत दिखने वाला स्मार्टफोन लांच किया है।

इस फोन में 1.5 इंच स्क्रीन  के साथ 1.4 गीगाहर्ट्‍ज का ओक्टा कोर मीडिया प्रोसेसर भी है जो 1 जीबी रैम के साथ बेहतरीन परफार्मेंस की गारंटी को और भी सुनिश्चित कर देता है। अगर फोन के स्टोरेज मेमोरी की बात करें तो इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगले पन्ने पर, ये हैं फोन के खास फीचर्स...


सके अतिरिक्त इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इंटेक्स एक्वा पावर एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 पर चलता है। इसके अतिरिक्त इसमें डुअल सिम भी है। इसके अलावा फोन की कीमत भी बहुत कम है। माना जा रहा है कि यह फोन हाल ही में लांच किए गए जियोमी रेडमी नोट जिसकी कीमत 8,999 है को टक्कर देगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें