नई दिल्ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अपने नए मॉडल आईफोन8 व आईफोन8 प्लस को 29 सितंबर से भारतीय बाजार में बेचेगी। इनकी शुरुआती कीमत 64,000 रुपए होगी। इस बीच कंपनी ने आईफोन 7 सहित अपने कुछ पुराने माडलों के दाम घटाने की घोषणा की है।
उसने कहा कि आईफोन-दस भी 64 जीबी और 256 जीबी संस्करणों में आएगा। इसकी कीमत 89,000 रुपए से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें चेहरा पहचानने और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस बीच आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस व आईफोन 6एस प्लस के दाम 8,300 रुपए तक कम हुए हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है कि आईफोन 7 का 32 जीबी संस्करण अब 49,000 रुपए में उपलब्ध है। इसके दाम में 7,200 रुपए की कमी की गई है। इसी तरह आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी संस्करण 8,300 रुपए की कमी के साथ 59,000 रुपए में उपलब्ध है। (भाषा)