iPhone 7 के खास फीचर्स हुए लीक!

बुधवार, 22 जून 2016 (12:46 IST)
आईफोन 7 को लॉन्च होने में अब बस कुछ महीने बचे हैं और इसे लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है। आईफोन के दीवानों में इस फोन के नए फीचर्स के बारे में इतना क्रेज हैं कि कई ब्लाग्स और वेबसाइट्स इसके फीचर्स को लीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
 

आइए जानते हैं कि इन ब्लाग्स और टेक एक्स्पर्ट्स के अनुसार आईफोन 7 में कौन से नए फीचर्स हो सकते हैं। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले आईफोन में डुअल सिम स्लॉट के साथ 3.5mm जैक होगा. इससे पहले लगातार यह खबर आ रही थी कि iPhone 7 में 3.5mm जैक नहीं होगा, और इसके साथ वायरलेस इयरफोन मिलेंगे।
ताजा लीक चीन के रॉक फिक्स रिपेयर सेंटर से आई है. इसने कथित iPhone 7 की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिससे इसमें दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। इस इमेज में 4.7 इंच का आईफोन दिख रहा है, इसमें दिए गए लाइटिंग केबल को देखकर कहा जा रहा है कि इसमें 3.5mm जैक होगा। आगे और क्या है खास, More Images of iPhone 7 

एक एक्स्पर्ट ने मुताबिक आईफोन 7 में दो सिम स्लॉट हैं और इसमें सैन्डिस्क का 256GB इंटरनल मेमोरी ऑप्शन भी दिख रहा है। हालांकि यह पक्का है कि इस बार एप्पल 16GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट वाले आईफोन नहीं लॉन्च करेगा। 
ऐसी भी चर्चा है कि एप्पल iPhone 7 Plus में दो रियर कैमरे हो सकते हैं। इस बात का खुलासा एक रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है जिसे KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट 'मिंग शी को' ने जारी किया है। इन्हें दुनिया में एप्पल का सबसे सटीक विश्लेषक माना जाता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें