मिले पॉम ऑइल और चर्बी के सबूत : रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि टीटीडी द्वारा प्रयोग किए जा रहे घी में सोयाबीन, सूरजमुखी, जैतून, गेहूं, मक्का, कपास के बीज और मछली का तेल शामिल है। पाम ऑइल और जानवर की चर्बी का भी प्रयोग इसमें किया गया। लैब के रिपोर्ट में सामने S वैल्यू जितनी होनी चाहिए, उससे कम पाई गई। S वैल्यू 95.68 से 104.32 होनी चाहिए, जो 20.32 थी। इससे जानवर की चर्बी मिली होने का तथ्य सामने आया।