itel A49 : 7000 से कम कीमत में आया दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

सोमवार, 14 मार्च 2022 (18:23 IST)
itel ने भारत में 6,499 रुपए की कीमत में आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन का नाम itel A49 है। फोन में बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन एंड्रइड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।
 
क्या हैं फीचर्स : स्मार्टफोन में कंपनी 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी 1.4 Ghz क्वॉड-कोर चिपसेट दिया गया है। आइटेल का यह नया फोन क्रिस्टल पर्पल, डोम ब्लू और स्काई स्यान कलर ऑप्शन में आता है।
ALSO READ: होने वाली है Hyundai की IONIQ 5 EV की धमाकेदार इंट्री, जानिए लुक और फीचर्स
128जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल 5MP AI कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह सेल्फी कैमरा AI Beauty मोड के साथ आता है।
 
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की पॉवरफुल बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ड्यूल 4G VoLTE और ड्यूल सिम स्लॉट के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दे रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी