स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो फोन का डिजाइन प्रीमियम है। खासकर इसका फ्रॉस्टेड ग्लास-लुक बैक (हालांकि ये प्लास्टिक है)। फोन में 6.67 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। इसमें आप फुल HD 60fps तक वीडियो प्ले कर सकते हैं। फोन में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग भी है।
स्मार्टफोन के साथ साथ एक 18W फास्ट चार्जर, USB टाइप-C केबल, यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड और एक सॉलिड मैग्नेटिक बैक केस मिलता। स्मार्टफोन के बैक केस में मैक्स स्पीकर को अटैच करने के लिए एक मैग्नेटिक रिंग दी गई है। आईटेल सिटी 100 के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ AI लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन से आप 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। स्मार्टफोन में फोन में व्लॉग, ब्यूटी, पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, सुपर नाइट मोड, प्रो, पैनोरमा और डॉक्यूमेंट मोड जैसे ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं। 5200mAh की बैटरी है, जो आसानी से डेढ़ दिन तक चल सकती है। 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Edited by : Sudhir Sharma