Apple और Samsung को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, टैरिफ की धमकी के बाद क्या भारत में निर्माण बंद करेंगी कंपनियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 28 मई 2025 (17:01 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का विनिर्माण भारत या किसी अन्य देश में किया गया तो कंपनी को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। डोनाल्ड ट्रंप के सैमसंग को भी इसी तरह की चेतावनी दी है। 
ALSO READ: NXTPAPER डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन भारत में पहली बार लॉन्च, जानिए क्या है यह टेक्नोलॉजी
ट्रम्प ने कहा कि मैंने बहुत पहले एप्पल के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) टिम कुक को स्पष्ट रूप से बता दिया था कि मैं चाहता हूं कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का विनिर्माण अमेरिका में ही हो, भारत या अन्य किसी देश में नहीं। उन्होंने दुहराया कि यदि एप्पल ऐसा नहीं करती है तो उसे अमेरिका को 25 प्रतिशत आयात शुल्क चुकाना पड़ेगा।
 
सभी पर नियम होगा लागू
ट्रंप ने ये साफ किया है कि ये सिर्फ एप्पल पर लागू नहीं होता है। स्मार्टफोन बनाने वाली सैमसंग समेत जो भी बाकी कंपनियां अमेरिका में फोन बेचती है, उन सभी के लिए ये नियम लागू होगा। अगर वे अमेरिका में फैक्टरी लगाते हैं, तो किसी प्रकार का टैरिफ नहीं लगेगा। लेकिन अगर ये कंपनियां ऐसा नहीं करती है, तो उन्हें 25 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करना होगा, नहीं तो ये न्यायसंगत नहीं होगा।
 
पिछले 10  दिनों में यह दूसरी बार है जब ट्रम्प ने कुक को भारत में निवेश को लेकर चेतावनी दी है। ट्रम्प ने 15 मई को कतर की राजधानी दोहा में एक व्यापार सम्मेलन में कहा था कि भारत अपना ध्यान खुद रख सकता है। मैंने टिम कुक से कहा, मेरे दोस्त, मैं आपके साथ अच्छा व्यवहार कर रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि आप भारत में विनिर्माण बढ़ा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप ऐसा करें।
 
गौरतलब है कि एप्पल वर्तमान में भारत में आईफोन का विनिर्माण तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी की योजना है कि अगले कुछ वर्षों में उसके कुल आईफोन विनिर्माण में भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत तक ले जाई जाए ताकि चीन पर निर्भरता को कम किया जा सके।
 
क्या कंपनियां दूसरों देशों में बंद करेंगी विनिर्माण
एप्पल इस समय अपने आईफोन निर्माण को चीन से हटाकर भारत की तरफ ला रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी मिली थी कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स मेड इन इंडिया होंगे, ना की मेड इन चीन। ये अमेरिका और चीन ट्रेड वॉर में एक स्ट्रेटिजिकल स्टेप था।
 
क्या है सैमसंग की स्थिति 
सैमसंग ने 2019 में चीन में अपना आखिरी स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भी बंद कर चुकी है। वर्तमान समय में सैमसंग के स्मार्टफोन भारत, वियतनाम, साउथ कोरिया और ब्राजील में बनाए जाते हैं। सैमसंग चीन पर निर्भर नहीं है, फिर भी ट्रंप के अनुसार केवल अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को ही टैरिफ में छूट मिलेगी।  Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी