इसकी कीमत 19999 रुपए है। यह स्मार्टफोन मीडियोटेक के नए चिपसेट- डाइमेंसिटी 810 से पावर्ड है। पावर पैक्ड चिपसैट, 2.4 गीगाहहर्ट्ज की अधिकमतम क्लोक स्पीड के साथ यह फास्ट स्पीड देता है और यूज़र एक साथ मल्टीपल ऐप्लीकेशन्स, गेम्स एवं टास्क कर सकता है।
लावा अग्नि 5 जी 8 जीबी रैम के साथ आता है। नए युनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज स्टैण्डर्ड पर आधारित 128 जीबी रॉम के साथ है। फायरी ब्लू मैट फिनिश की फिंगरप्रिन्ट रेज़िस्टेन्ट बॉडी के बीच क्वैड कैमरा है। स्मार्टफोन में 64 एमपी प्राइमरी कैमरा, 5 एमपी वाईड एंगल कैमरा, 2 एमपी डेप्थ कैमरा एवं 2 एमपी कैमरा हैं।
फोन के 16 एमपी फ्रंट कैमरा है। फोन 10 इन-बिल्ट कैमरा मोड्स जैसे अल्ट्रा एचडी, अल्ट्रा वाईड, सुपर नाईट, प्रो मोड, एआई मोड आदि के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएस की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक यह 90 मिनट से कम समय में पूरा चार्ज हो जाएगी। लावा अग्नि 5 जी 18 नवंबर से 19,999 रुपए की कीमत पर रीटेल आउटलेट्स पर तथा एमज़ॉन एवं फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा।