लावा ने लांच किया सस्ता स्मार्ट फोन Iris X1 Atom

शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (13:09 IST)
लावा ने आइरिस सीरिज में नया स्मार्ट फोन लांच किया है। ris X1 Atom का यह स्मार्ट फोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

कंपनी के मुताबिक इसमें भविष्य में एंड्रायड 5.0 अपडेट मिलेगा।  आइरिस Iris X1 Atom में 4 इंच की वीजीए स्क्रीन 480x800 पिक्सल डिस्प्ले की स्क्रीन लगी हुई है।
अगले पन्ने पर, क्या है स्मार्ट फोन की कीमत...  
 

इस शानदार फोन की कीमत करीब 4,444 रुपए है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाड कोर प्रोसेसर 512 एमबी रैम के साथ। फोन में 4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Iris X1 Atom में 5 मेगापिक्सल का प्यूरसेल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ लगा हुआ है।

साथ ही फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में इसमें 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ v2 और यूएसबी 2.0 है। लावा ने इसमें नया फीचर जोड़े हैं जैसे स्मार्ट स्वाइप। फोन में 1750 एमएएच की बैटरी है और फोन व्हाइट सिल्वर, ब्लैक सिल्वर और ब्लैक गोल्ड में लांच किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें