लेनोवो ने लांच किया टैबलेट योगा

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014 (12:03 IST)
नई दिल्ली। चीन की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो ने कहा कि वह इस साल के आखिर तक अमेरिकी कंपनी मोटोरोला का अधिग्रहण पूरा कर भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कपंनी बन जाएगी। कंपनी इस समय भारत में कंप्यूटर (पीसी) बाजार में पहले नंबर पर है।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लेनोवो इस समय मोटोरोला से नीचे है जो कि चौथे स्थान पर हैं। लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक अमर बाबू ने कहा कि इस साल के आखिर तक मोटोरोला का परिचालन हमारे साथ आने के बाद हम भारत में तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी होंगे।’

कंपनी की भारत के टेबलेट बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की भी योजना  है। कंपनी ने आज ‘यॉगा’ रेंज के नएटेबलेट पेश किए जिनकी कीमत 20,990 रुपए से लेकर 47,990 रुपए है। इस रेंज में ये टैबलेट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें