Micromax जल्द ही सस्ता स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है। Micromax के को-फाउंडर राहुल शर्मा के मुताबिक माइक्रोमैक्स जल्द 5G-इनेबल्ड फोन, (5G smartphone) वायरलेस हेडफोन (wireless headphone) लॉन्च करने वाला है।
माइक्रोमैक्स मोटोरोला, शियोमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, सैमसंग जैसी कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बनाने का दावा कर रही है।
हालांकि इसके लांच को लेकर कोई तारीख नहीं बताई गई है। खबरों के मुताबिक कंपनी जल्द ही वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर सकती है। इन ऑडियो प्रोडक्टस का डिजाइन यूनिक होगा और इन्हे पावर देने वाली टैक्नीक भी नई होगी। कंपनी ने हाल ही में Note1 लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपए (4GB + 64GB) है।