फीचर्स की बात करें तो यह एक 4जी फोन है। इसमें गूगल असिस्टेंट, मैप्स और सर्च फीचर भी दिए गए हैं। फोन में फेसबुक और ट्विटर जैसे एप्स भी यूजर्स को मिलेंगे। साथ ही ग्राहकों को स्नेक गेम भी खेलने के लिए इस फीचर फोन में मिलेगा। इस फीचर फोन में कंपनी के दावे के मुताबिक 9 दिन तक टॉक टाइम देने वाली बैटरी दी गई है। ग्राहकों को ये फीचर फोन बनाना येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा। इस फोन डिजाइन भी बनाना की तरह ही है।
साथ ही इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो सिम स्लॉट सपोर्ट वाले इस फीचर फोन में डुअल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 चिपसेट दिया गया है। इस फीचर फोन के बैक में 2MP का कैमरा भी मौजूद है। इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, BT 4.1, GPS/AGPS, माइक्रो USB 2.0, और 3.5mm AV जैक सपोर्ट दिया गया है।