फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। सेल्फी के लिए Oppo A57 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 दिया गया है। फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसके 8GB रैम वेरिएंट में UFS 2.1 स्टोरेज है जबकि 6GB रैम वेरिएंट में UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए ओप्पो के इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इसमें एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मेग्नोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स दिए गए हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
क्या है कीमत : Oppo A57 5G का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ CNY 1,499 (लगभग 17,900 रुपये) में आता है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। यह ब्लैक, ब्लू और लिलेक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। चीन में फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू है। इसकी सेल 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। हालांकि भारत में यह कब लांच होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है।