Oppo A57 5G हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानिए प्राइस और फीचर

बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (18:49 IST)
Oppo ने A-सीरीज में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A57 5G पेश किया है। यह Oppo A56 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। 
 
फीचर्स की बात करें तो Oppo A57 5G एक डुअल (नैनो) सिम फोन है जो एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है। टॉप पर इसमें ColorOS 12.1 की स्किन मिलती है।

फोन में 6.56 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है और टच सैम्पलिंग रेट भी 90Hz का है। ग्राफिक्स के लिए यह Mali G57 MC2 GPU से लैस है। फोन में 8GB तक की LPDDR4x रैम दी गई है। रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है।
 
Oppo A57 5G फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट से लैस है। डिवाइस में 8GB तक की रैम दी गई है। A56 5G की तरह इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है और 5000mAh बैटरी दी गई है।
 
फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। सेल्फी के लिए Oppo A57 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 दिया गया है। फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसके 8GB रैम वेरिएंट में UFS 2.1 स्टोरेज है जबकि 6GB रैम वेरिएंट में UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए ओप्पो के इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।
 
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इसमें एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मेग्नोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स दिए गए हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
 
क्या है कीमत : Oppo A57 5G का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ CNY 1,499 (लगभग 17,900 रुपये) में आता है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। यह ब्लैक, ब्लू और लिलेक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। चीन में फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू है। इसकी सेल 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। हालांकि भारत में यह कब लांच होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी