Oppo ने लांच किए अपने ए सीरीज के दो नए स्मार्टफोन A76 और A96, जानिए कीमत और फीचर्स

गुरुवार, 17 मार्च 2022 (16:55 IST)
Oppo ने भारत में ए-सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारत में अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर A76 और A96 को लॉन्च कर दिया है।

A76 दोनों में से अधिक किफायती ऑप्शन है, जो स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ आता है। ओप्पो A96 में AMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। दोनों स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है और ये सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आते हैं। 
 
क्या है कीमत : ओप्पो A76 4G 6GB+128GB वैरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 17,499 रुपए है। ओप्पो A96 भी एकमात्र 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है।
ये हैं फीचर्स : A96 में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है और यह पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। 16MP के फ्रंट कैमरे के लिए स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में एक पंच-होल कटआउट है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। प्रोसेसर A76 4G जैसा ही है। इसका वजन 191 ग्राम है और डाइमेंशन 164.4×75.7×8.5 मिमी है।
 
A76 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56-इंच HD+ IPS LCD है। इसमें डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर होल-पंच कटआउट है। फोन में 6GB रैम के साथ एक स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक है। यह 13MP मेन कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। यह एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर रन करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी