डिवाइस के लीक हुए प्रेस रेंडर्स की जानकारी भी दी गई है। खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग की खूबियों के साथ आ सकता है। माना रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 31,800 रुपए के आसपास हो सकती है।
Galaxy A33 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा। सेल्फी कैमरा के लिए इसमें Infinity-U टियरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 412 पिक्सल की पिक्सल डेंसिटी ऑफर की जाएगी। इसकी स्क्रीन, गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन से लैस होगी। इसे चार कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू, पीच और वाइट में पेश किया जा सकता है।
Galaxy A33 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, NFC, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और USB-C पोर्ट की खूबियां भी होंगी। यह IP67 रेटिंग के साथ आएगा, यानी पानी के असर से काफी हद तक बचा रहेगा।