कंपनी का दावा है कि इनमें R5 दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्ट फोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 4.85 मिमी है। कंपनी इन फोन की ब्रिकी ऑनलाइन कर सकती है।
अगले पन्ने पर, क्या है फोन के फीचर्स...
Oppo R5 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.50 इंच का डिस्प्ले है। 1.5 गीगाहर्टज का प्रोसेसर इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में लगा हुआ है। 16 जीबी की मेमोरी और 4.4 किटकैट का ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर (करीब 30,556 रुपए) है।
अगले पन्ने पर, विश्व का पहला मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरे वाला फोन
Oppo N3 में 5.50 इंच का डिस्प्ले लगा हुआ है। 1.5 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर। 16 मेगापिक्सल स्वीवेल कैमरा (फ्लैश) के साथ हैं। कंपनी के अनुसार इस फोन में दुनिया का पहला मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मौजूद है। यानी कैमरे को मोड़कर फ्रंट और रीयर दोनों तरह प्रयोग किया जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी की रैम। 32 जीबी की मेमोरी और इस फोन में 4.4 एंड्राइड किटकैट लगा हुआ है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इस फोन की कीमत 649 डॉलर (करीब 39,741 रुपए) है।