Oppo 18 जुलाई सोमवार को भारतीय बाजारों में Oppo Reno 8 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। Oppo के दो ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को शाम 6 बजे तक लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ Oppo के दो अन्य प्रोडक्ट Oppo Pad Air और Enco X2 TWS Earbuds को भी साथ में लॉन्च किया जाएगा। Oppo Reno 8 Pro 5g के लॉन्च से कई दिनों पहले ही इसके फीचर्स और प्राइस इंटरनेट पर लीक हो गए थे। Oppo Reno सीरीज हर बार कोई न कोई नया फीचर मार्किट में इंट्रोड्यूस करती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कंपनी इस बार क्या नया लेकर आई है .......
इस फोन को Oppo द्वारा Top Premium Smartphones सेगमेंट के अंतर्गत लॉन्च किया जा रहा है। भले ही इसकी प्राइस ज्यादा है, लेकिन इसका डिजाइन और लुक्स आपको एक प्रीमियम स्मार्टफोन की फील जरूर देंगे। इसकी बॉडी का बैक साइड एल्युमीनियम ग्लास से बना हुआ है, जिससे फोन को एक ग्लॉसी टच मिलता है। इसकी डिस्प्ले मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले काफी बड़ी है। 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ कंटेंट वॉचिंग का एक्सपीरियंस बढ़िया होगा।
Oppo Reno 8 Pro के साथ 8 GB RAM दी जा रही है। इसका प्रोसेसर भी Snapdragon 7th gen है, जिससे ये Top Gaming Smartphone कहा जा सकता है। इतने भारी फीचर्स के बीच इस फोन की 4500 mAH की बैटरी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। लेकिन 80W की VOOC फास्ट चार्जिंग इस कमी को पूरी करने में मदद कर सकती है।
इस फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा सेटअप है, जिसमें बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 32 MP सेंटर पंच होल कैमरा दिया। इसके 50 MP बैक कैमरा की मदद से आप 4K में वीडियो शूट कर पाएंगे। इसका खास Ultra Night Video Mode रात के अंधेरे में भी अच्छे वीडियो बना सकता है। ये फोन ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर वैरिएंट में लॉन्च होने जा रहा है।