POCO M2 का नया वर्जन Poco M2 Reloaded भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (16:13 IST)
Poco M2 Reloaded को भारत में लांच कर किया गया। यह स्मार्टफोन Poco M2 का नया वर्जन है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मीडियाटेक जी80 चिपसेट, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एक बड़ी बैटरी जैसी खूबियां स्मार्टफोन में दी गई हैं। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

Poco M2 Reloaded दो रंगों मॉस्टली ब्लू और ग्रेइश ब्लैक ऑप्शन में लांच किया गया है। Poco M2 Reloaded के सिंगल कॉन्फिग्रेशन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है।  पोको एम2 रीलोडेड में सेंसर में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर सेंसर शामिल हैं। 
ALSO READ: Oppo ने लांच किया भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन A74 5G, जानिए कीमत और फीचर्स
ये हैं फीचर्स : डुअल-सिम (नैनो) पोको एम2 रीलोडेड एंड्रॉयड 10 पर आधारित पोको के MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल)आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1500:1, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 2.5डी ग्लास आदि फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है।  माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
 
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर और अंत में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
 
POCO M2 Reloaded फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है। इसमें आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी। वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, 4जी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी