5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा के साथ Realme GT Neo 3T लांच, कीमत पर मिलेगा 7000 का डिस्काउंट, इस दिन होगी सेल
Realme GT Neo 3T 5G launched in India : Realme ने अपने स्मार्टफोन GT Neo 3T को भारत में लांच कर दिया है। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 80W सुपरडार्ट चार्ज के साथ आता है। यह सबसे तेज चार्ज होने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले E4 एमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 64 मेगापिक्सल के मेन रियर कैमरा जैसी खूबियों से लैस है। Realme GT NEO 3T की पहली सेल 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे से realme.com, Flipkart पर होगी। कंपनी के मुताबिक इस सेल में करीब 7 हजार रुपए की छूट दी जाएगी।
क्या हैं फीचर्स : Realme GT Neo 3T में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का E4 एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स की ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमेट मिलता। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.6 प्रतिशत है। फोन को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से पावर्ड किया गया है। यह 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर भी फोन में दिया गया है। इसकी 5,000mAh की बैटरी 80W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बेहतरीन कैमरा : स्मार्टफोन फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा फोन में दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह डिवाइस डुअल सिम स्लॉट के साथ आती है और 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट जैसी अन्य खूबियों से भी लैस है।
क्या है कीमत : Realme GT NEO 3T स्मार्टफोन डैश वाइट, ड्रिफ्टिंग येलो और शेड ब्लैक में उपलब्ध है। फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपए, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपए और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपए है।