सैमसंग का सस्ता स्मार्ट फोन (वीडियो)

गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (13:48 IST)
सैमसंग ने अपने लो बजट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए J सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 एस लांच किया है। इस फोन की कीमत 6,400 रुपए होगी।


ये फोन रिटेल बाजारों में ही मिलेगी, इसकी ऑनलाइन बिक्री नहीं की जाएगी।  
अगले पन्ने पर, जानें फोन के फीचर्स...
 
 

गैलेक्सी J1 एस  ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम 4.4 किटकैट पर काम करेगा।  इसका डिस्प्ले 4.3 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 480×800 पिक्सल है साथ ही अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें  1.3 गीगाहर्ट्‍ज डुअल कोर प्रोसेसर है। 512 एमबी के साथ ही इसकी इंटरनल मैमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
अगले पन्ने पर, ये भी हैं धांसू फीचर्स...
 

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। गैलेक्सी जे1 एस का डाइमेंशन 130.1x67.6x9.5 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में 3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन में 1800 एमएएच की बैटरी है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें