ऐसा होगा samsung galaxy note 6, ये होंगे फीचर्स...

बुधवार, 8 जून 2016 (22:22 IST)
सैमसंग के गैलेक्सी नोट 6 को लेकर लोगों में उत्सुकता है। गैलेक्सी सीरीज के इस फोन के फीचर्स लीक हुए हैं। खबरों के अनुसार सैमसंग इस फोन को नए गैलेक्सी नोट को अगस्त में लांच कर सकता है। खबरों के मुताबिक इस फोन को गैलेक्सी नोट 7 कहा जा रहा है। 
फोन के फीचर्स : खबरों के मुताबिक फोन में 5.8 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगी। फोन में स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम हो सकती है। खबरों के मुताबिक सैमसंग इस फोन में कम पॉवर खपत के लिए काम कर रहा है। 
अगले पन्ने पर, ये होगा खास फीचर्स... 
 
 

सैमसंग इसमें रैम के साथ 10 एनएम की चिप भी लगा सकता है। गैलेक्सी नोट 6 को 32 जीबी बेस स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है,
कैसा होगा कैमरा : फोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और ड्यूल फ्रंट कैमरा हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें