स्मार्टफोन और घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गलैक्सी ऑन7 प्राइम लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 12,990 रुपए और 14,990 रुपए है।
इसमे 13-13 मेगा पिक्सेल का रियर और फ्रंट कैमरा है। इसे तीन जीबी रैम और 32 जीबी रोम तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम में पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 20 जनवरी को ग्रेट इंडिया सेल से अमेजन पर उपलब्ध होगा। 64 जीबी रोम वाले स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपए और 32 जीबी वाले की कीमत 12,990 रुपए है।