ड्‍यूल सेल्फी कैमरे के साथ आया सैमसंग का यह धमाकेदार फोन, ये हैं फीचर्स

बुधवार, 10 जनवरी 2018 (17:35 IST)
सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 प्लस लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 32,990 रुपए है।



कंपनी के मोबाइल कारोबार के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने यहां इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि ए सीरीज के स्मार्टफोन को उन्नत बनाने हुए गलैक्सी ए8 प्लस उतारा गया है जो कीमत के लिहाज से डिजाइन और फ़ीचर के मामले में अनूठा है।


इसमें 16 एमपी और आठ एमपी को डुअल फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा भी 16 एमपी का है। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है। इसका स्क्रीन 6 इंच का है और इसमें 3500 एमएएच बैटरी है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा तथा अमेजन पर 20 जनवरी से उपलब्ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी