फेस्टिव सीजन को देखते हुए Samsung ने स्मार्टफोन के दाम घटा दिए हैं। कंपनी इसी महीने लांच हुए Samsung Galaxy S20 FE पर 9000 रुपए तक की छूट दे रही है। कंपनी के मुताबिक यह डिस्काउंट ऑफर सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE के 128GB व 256GB दोनों वेरियंट पर मिलेगा। डिस्काउंट का लाभ रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स व सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है।
स्पेशल फेस्टिव ऑफर में Samsung Galaxy S20 FE फोन पर इंस्टेंट 5,000 रुपए की छूट मिल रही है जबकि HDFC Bank कार्ड के जरिए ग्राहकों को 4,000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इन ऑफर्स के साथ गैलेक्सी एस20 एफई स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए हो जाती है। 256 जीबी फोन को आप 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
कंपनी फोन खरीदने पर सैमसंग केयर+ सर्विस पर भी 50 प्रतिशत छूट दे रही है। सर्विस में ग्राहकों को एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन प्लान मिलता है। यह डिस्काउंट और ऑफर्स 17 नवंबर तक मिलेंगे। इसके अलावा अमेजॉन इंडिया और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर्स पर एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं। गैलेक्सी एस20 FE के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 49,999 रुपए जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 53,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस20 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपॉर्ट के साथ आता है। वीडियो और सेल्फी के लिए हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल सेंसर है।
सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है। फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट गै। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।