दोनों स्मार्टफोन 17 अक्टूबर से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे। OnePlus 8T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत 42,999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है। वनप्लस 8टी में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें ऑलवेज ऑन डिसप्ले, बिटमॉजी, लाइव वालपेपर जैसे फीचर्स मिलेंगे। OnePlus ने स्नैपचैट के साथ साझेदारी की है, जिससे बिटमॉजी अवतार्स को क्रिएट किया जा सके। OnePlus 8T में डैश चार्जर भी मिलेगा जो तेज स्पीड में फोन की बैटरी चार्ज करेगा।
OnePlus 8T फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वनप्लस 8टी की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।